वेबसाइट नीतियां

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् की वेबसाइट पालीसियां

यह राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् की अधिकारिक वेबसाइट है जिस को नेशनल इंफॉर्मेशन सेन्टर (NIC) ने डिज़ाइन, डेवेलप और होस्ट किया है। यह वेबसाइट जन सामान्य को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु बनाया गया है। इस वेबसाइट द्वारा यह प्रयास किया गया है कि विश्वसनीय, व्यापक एवं सच्ची सूचना दी जाये। विभिन्न स्थानों पर हाइपरलिंक दिये गये हैं जिससे कि भारत सरकार के अन्य पोर्टल वेबसाइट से संपर्क स्थापित किया जा सके, इस वेबसाइट पर जो विषय प्रस्तुत किये गये हैं वह इस विभाग के ग्रुपों के संगठित विचार विमर्श का परिणाम हैं। हमारा प्रयास होगा कि इस वेबसाइट की उपयोगिता में लगातार वृद्धि की जाये एवं इस के टेक्स्ट (विषयों) को डिज़ाइन एवं टेक्नोलॉजी की सतह पर लगातार समृद्ध किया जाये।

हाइपरलिंक पालिसी

इस वेबसाइट के स्थानों पर आपको अन्य वेबसाइट पोर्टल्स लिंक (कनेक्शन) मिलेंगे। ये लिंक आप की सुविधा हेतु दिये गये हैं। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् अन्य वेबसाइट्स पर उपलब्ध (टेक्स्ट) तथ्यों एवं उनकी विश्वसनीयता के लिये उत्तरदायी नहीं है और ना ही उन पर उपलब्ध दृष्टिकोणों का समर्थन करती है। इन लिंक्स की उपस्थिति या उन के इन्द्राज का यह अर्थ नहीं समझ लेना चाहिये कि उनका समर्थन भी किया जाता है। हम इस बात की ज़मानत या गारंटी नहीं देते कि यह लिंक हर समय काम करेंगे, एवं इन संबंधित पन्नों को उपलब्ध कराने में हमारा कोई हस्तक्षेप भी नहीं है। हमें इस बात पर कोई आपत्ति भी नहीं है कि आप सीधे तौर पर स्वयं को इस वेबसाइट पर मौजूद सूचना से जोड़ें। इसके लिये अग्रिम अनुमति पत्र की भी आवश्यकता नहीं है। निश्चित तौर पर हम यह चाहेंगे कि आप हमें इस पोर्टल से संबंधित होने के बारे में सूचित करें ताकि इसमें कोई परिवर्तन या वृद्धि हो तो आप को सूचित किया जा सके। इसके साथ ही हम इस बात की आज्ञा नहीं देते कि आप हमारे पन्नों को फ्रेम करके अपने वेबसाइट पर अपलोड करें। इसे वेबसाइट यूज़र के नये खोलने वाले विन्डो में ही लोड किया जाना चाहिये।

कॉपी राइट पॉलिसी

इस पोर्टल में उपलब्ध विषय (Matter) को हमसे मेल द्वारा उचित अनुमति पत्र के पश्चात प्राप्त किया जा सकता है। परन्तु विषय को उचित प्रकार से प्रस्तुत करना चाहिये। एवं इस विषय वस्तु को जब भी प्रकाशित किया जाये तो ग़लत परिदृश्य या अवहेलनात्मक रूप में न प्रयोग किया जाये या जब इसे दूसरे को दिया जाये तो आधार-भूत विषय वस्तु को स्पष्ट तरीक़े से प्रस्तुत किया जाये। परन्तु विषय वस्तु को पुनः प्रस्तुत करने के अनुमति पत्र का प्रयोग किसी भी विषय वस्तु पर लागू नहीं होगा जो कि किसी तीसरे भागीदार का कॉपी राइट है। ऐसी विषय वस्तु को प्रकाशित करने, प्राप्त करने की मान्यता, संबंधित विभाग या कॉपी राइट के अधिकारिक व्यक्ति से ही प्राप्त किया जा सकता है।

प्राइवेसी (गोपनीयता) पॉलिसीः

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् स्वयं आप से विशेष व्यक्तिगत सूचना, (उदाहरणतः नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल पता), जिससे आपकी व्यक्तिगत पहचान प्रकट हो सके, प्राप्त नहीं करती, अगर परिषद् आप से व्यक्तिगत सूचना हेतु अनुरोध करती है तो आपको इस विशेष ध्येय की सूचना दे दी जायेगी, जिसके लिये आप से सुचना ली जा रही थी एवं उसके लिये उपयुक्त कारवाई की जायेगी एवं जिससे आपकी व्यक्तिगत सूचना को सुरक्षित रखा जा सके, हम अपनी वेबसाइट पर कोई व्यक्तिगत पहचान वाली सूचना ना ही किसी से साझा करते हैं एवं न ही उसको बेचते हैं एवं न ही किसी तीसरे भागीदार (पब्लिक, प्राइवेट) को देते हैं। इस वेबसाइट को उपलब्ध करायी गयी जानकारी की हानि, ग़लत प्रयोग, मान्यता प्राप्त न होने वालों की पहुंच, प्रगट कर देना, परिवर्तन या नष्ट होने से सुरक्षा की जायेगी। हम युज़र से संबंधित कुछ विशेष सूचनायें, जैसे इन्टरनेट प्रोटोकॉल (आईपी), पता, डोमेन का नाम, ब्राउज़र टाइप, ऑपरेटिंग सिस्टम, तिथि एवं समय, एवं जिन पन्नों तक पहुंच प्राप्त की है, संग्रह करके प्राप्त करते हैं। हम इस बात का उस समय तक प्रयास नहीं करते कि उनके पते को व्यक्तिगत पहुंच प्राप्त करने वाले यूर्ज़स से मिलायें, जब तक वेबसाइट को क्षति पहुंचाने के प्रयास सामने नहीं आते।

शर्तें एवं अवस्था शर्तें एवं नियम-कानून

इस वेबसाइट की डिज़ाइनिंग नेशनल इंफॉर्मेशन सेन्टर ने की है, एवं यही संस्था इसको होस्ट, करता है। वेबसाइट की विषय वस्तु को राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् ने उपलब्ध कराया है। वैसे इस बात का पूर्ण प्रयास किया गया है कि इस वेबसाइट के विषय सही एवं ताज़ा हों, परन्तु इस को क़ानून का वक्तव्य न समझा जाये या इस को क़ानूनी उद्देश्य हेतु न समझा जाये न इसके लिये इसका प्रयोग किया जाये। किसी भी संदिग्धता (Ambiguity), संदेह की अवस्था में प्रयोग करने वालों (यूज़र्स) को सलाह दी जाती है कि वे स्पष्टीकरण, जांच हेतु सचिवालय या, और अन्य स्रोतों से उचित, समयानुकूल प्रोफ़ेशनल सलाह प्राप्त करें। किसी भी अवस्था में यह सचिवालय (संस्था) किसी भी व्यय, हानि, चाहे सीधे तौर पर या किसी अन्य कारणवश हानि या बर्बादी जो कुछ भी इस के परिणाम वश हो, चाहे प्रयोग की हानि या डाटा या इस वेबसाइट के प्रयोग परिणाम स्वरूप, के लिये उत्तरदायी होगा। यह शर्तें एवं अवस्थायें भारतीय कानून के हिसाब से लागू होंगी।

इन शर्तों नियम-कानून तत्कालिक, अवस्थाओं के कारण उत्पन्न होने वाले विवाद का निबटारा, भारतीय न्यायपालिका के अधीन होगा। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् किसी भी तीसरे भागीदार के वेबसाइट जिस पर उसके विषय वस्तु (Text) किसी भी रूप में या तरीके़ में रखे गये हैं, हेतु उत्तरीदायी नहीं है।