1.4 परिषद् के द्वारा अपने कार्य को करने हेतु नियम सिद्धांत निश्चित करना

परिषद् ने अपने नियमों व सिद्धांतों को MOA में प्रस्तावित प्रभुत्व के आधार पर निश्चित किया है। परिषद् एवं एक्ज़िक्युटिव बोर्ड की मीटिंग में लिये गये निर्णय के आधार पर परिषद् एवं एक्ज़िक्युटिव बोर्ड की मीटिंग सामन्यतः एक वर्ष में तीन या चार बार होती है।

संगठनात्मकः
संगठनात्मक, वित्तीय एवं हाउस कीपिंग की कार्यवाही, सरकार के आधार-भूत एवं कार्यान्वयनित नियम सिद्धांत, सामान्य वित्तीय नियम, सौंपे गये वित्तीय एवं कैबिनेट सचिवालय के नियम कानून एवं दिशा-निर्देश में मौजूद आदेशों के अनुसार की जाती है।
बहाली, भर्ती एवं कैरियर में निश्चित की गई पदोन्नति एवं अनुशासनात्मक कारवाईयां, पुनः नियुक्ति के सिद्धांत एवं सर्विस रूल्स के अनुसार निष्पादित की जाती हैं।