तकनीकी शिक्षा अनुभाग

तकनीक एवं कम्प्यूटर के इस युग में राष्ट्रीय उर्दू परिषद् उर्दू भाषी आबादी को नौकरी युक्त कामकाजी शक्ति में परिवर्तित करने का अभूतपूर्व कार्य करता रहा है। यह न केवल उर्दू भाषी आबादी को नौकरियों का अवसर प्रदान करता है अपितु देश के कम्प्यूटर के जानकारों की दर में भी बढ़ोतरी करता है। राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद् ने ‘‘कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन, बिज़नेस अकाउंटिंग एवं बहुभाषायी डीटीपी‘‘ में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की पूरे देश में शुरुआत की है। इनफ़ार्मेशन टेक्नोलॉजी को भाषा में स्थानांतरित करने हेतु एवं उर्दू बोलने वाले लड़कियों और लड़कों को भारत की तकनीकी कामकाजी शक्ति में बदलने हेतु एनसीपीयूएल पूरे देश में कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन, बिज़नेस अकाउंटिंग एवं बहुभाषायी डीटीपी केंद्रों (CABA-MDTP) की स्थापना कर रहा है। इस समय देश के 25 राज्यों के 242 जिलों में 530 CABA-MDTP केंद्र चल रहे हैं जिन में 83962 विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया है जिनमें लड़कियां भी सम्मिलित हैं। अब तक 198929 विद्यार्थियों को कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन, बिज़नेस अकाउंटिंग एवं बहुभाषायी डीटीपी (DTP) में डिप्लोमा दिया जा चुका है।

स0ए0बी0ए0 एम0डी0टी0पी0 CABA-MDTP
कैलीग्राफ़ी एवं ग्राफ़िक डिजाइनिंग में डिप्लोमा