दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन फंक्शनल अरबी
राष्ट्रीय उर्दू परिषद् ने उर्दू माध्यम द्वारा एक ‘‘दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन फंक्शनल अरबिक‘‘ उन विद्यार्थियों हेतु आरम्भ किया है, जिन्होंने परंपरागत संस्थाओं से अरबी की शिक्षा प्राप्त की है एवं उनमें मुहावरा युक्त अरबी लिखने, पढ़ने एवं संप्रेषण के हुनर का अभाव है। 25 राज्यों के 186 ज़िलों में 327 अरबी स्टडी सेंटर चल रहे हैं। 21,127 विद्यार्थी जिन में 8,845 लड़कियां शामिल हैं, ने इस कोर्स हेतु स्वयं को रजिस्टर्ड कराया है।
फंक्शनल अरबी स्टडी सेंटर की मान्यता हेतु योग्यता :
फंक्शनल अरबिक स्टडी सेंटर की प्रार्थी संस्था को निम्नलिखित शर्तों को अनिवार्य तौर पर पूरा करना चाहियेः
- संस्था को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन ऐक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिये एवं गत तीन वर्षों से सक्रिय होना चाहिये।
- संस्था सरकार के एनजीओ पोर्टल www.ngodarpan.gov.in/ पर रजिस्टर्ड हो।
- संस्था को शैक्षिक कार्यों में सक्रिय होना चाहिये।
कोर्स की संरचना
- कोर्स प्रत्येक वर्ष पहली अप्रैल से आरम्भ होगा। इस कोर्स की अवधि दो वर्ष होगी। इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
- इस दो वर्षीय कोर्स को 8 मॉड्यूल में विभाजित किया गया है। चार मॉड्यूल एक वर्ष में पूरे होंगे। दो मॉड्यूल पुस्तक के आकार में एक अलग गाइड के साथ उपलब्ध हैं।
- दो पुस्तकें एवं दो गाइडबुक जो कि चार मॉड्यूल (1-4) से बने हैं एवं दो असाइनमेंट्स जिन को दो-दो भागों में विभाजित किया गया है ; इन सब को संबंधित फंक्शनल अरबिक केन्द्र को भेजा जाएगा। इसी प्रकार दूसरे वर्ष हेतु भी चार मॉड्यूल (5-8) केन्द्र को भेजे जायेंगे।
- सभी आठ मॉड्यूल क्रमशः एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
- एक वर्ष में चार में से प्रत्येक मॉड्यूल का मूल्यांकन व्यापक असाइनमेंट्स (प्रभुत्व) के आधार पर होगा।
- प्रत्येक सत्र के समापन पर एक फ़ाइनल लिखित परीक्षा ली जायेगी।
- डिप्लोमा उन विद्यार्थियों को जारी किया जाएगा जिन्होंने सभी 8 मॉड्यूल्स को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण किया हो एवं वार्षिक लिखित परीक्षा पास की हो।
फ़ीस की संरचना
केंद्र को 200 रूपये प्रति विद्यार्थी की दर से फ़ीस चुकानी होगी।
प्रवेश हेतु योग्यताः
- वह विद्यार्थी जो अरबी भाषा पढ़ और लिख सकते हैं एवं उर्दू समझ सकते हैं, इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
- इस कोर्स हेतु आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
- विद्यार्थी की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या उसके समकक्ष होनी चाहिये (अपेक्षित)।