राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद् (एनसीपीयूएल) राष्ट्रीय स्तर की एक नोडल एजेंसी होने के कारण उर्दू भाषा के प्रसार एवं प्रचार हेतु समर्पित है। इस सम्बन्ध में एनसीपीयूएल विभिन्न सक्रियताओं में कार्यरत रहता है जिनमें उर्दू भाषा से सम्बन्धित सॉफ्टवेयर एवं तकनीकों का विकास पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का प्रकाशन, वर्कशॉपों का आयोजन, पाठ्यक्रम चलाना एवं प्रचार सम्मिलित है। अब तक एनसीपीयूएल साहित्य, काव्य एवं विभिन्न विषयों पर सम्मिलित उर्दू भाषा को पोषित एवं समृद्ध करने हेतु 1300 से अधिक उत्तम पुस्तकें उर्दू भाषा में प्रकाशित कर चुका है। एनसीपीयूएल का एक उद्देश्य यह भी है कि कम्प्यूटराइजेशन को विकसित करे जिसमें यह दृष्टिकोण सम्मिलित है कि उर्दू भाषा वर्तमान समय की प्रगतिशील एवं उन्नत तकनीक की आवश्यकताओं पर खरी उतरे।
वर्तमान समय की तकनीकी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये, एनसीपीयूएल आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग द्वारा उर्दू भाषा को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है जिससे उर्दू भाषा को अनुकूलता प्राप्त हो एवं उसका प्रचार हो। इस दिशा में उठाए गए कदमों में एक है ‘e-किताब’ जोकि ऐंड्रायड एवं ios प्लेटफॉर्म हेतु एक मोबाइल ऐप्लीकेशन है और दूसरा है उर्दू e-library वेबसाइट Urdu e-library website
e-किताब
e-किताब दुनिया का पहला मुफ़्त उर्दू e-पब बुक रीडर है जिसकी लिपि नस्तालीक़ है जिसके निम्नलिखित फीचर हैं। इस रीडर पर एनसीपीयूएल द्वारा मुहैया कराई गई पुस्तकों को डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है। एक बार पुस्तक डाउनलोड हो जाने के पश्चात आपको अपनी डिवाइस को इंटरनेट से जोड़े रखना आवश्यक नहीं होगा। इस ऐप के कुछ प्रमुख फीचर ये है:
- द्विभाषायी ऐप (उर्दू एवं अंग्रेजी)
- नस्तालीक़ लिपि की सुविधा
- आईपैड, आईफ़ोन, ऐंड्रॉयड वाले डिवाइसेज़ एवं डेस्कटॉप
- वैश्विक भाषा की सुविधा (आरटीएल पेज प्रोग्रेसन)
- ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर्स (शब्द व मानी एवं उच्चारण के संकेत)
- इंटरऐक्टिव सारिणी की सहायता से अपेक्षित खण्ड तक पहुंचना
- ऑनलाइन त्रिभाषीय डिक्शनरी की सुविधा (उर्दू/हिंदी/अंग्रेज़ी)
- पढ़ने हेतु विकल्प दिखाने की सुविधा
- दिन/रात मोड की सुविधा (उपलब्ध रंगों से बैकग्राउंड को कस्टोमाइज़ किया जा सकता है)
- पुस्तक/शब्द ढूंढने का विकल्प उपलब्ध है
- परिच्छेद प्रीविव
- देखने हेतु फान्ट के आकार को बढ़ाने/घटाने की सविधा
- मूल पाठ को हाईलाइट करने की सुविधा
- बुकमार्क एवं टिप्पणी का विकल्प
- फ़िलिप मोड/क्लिक मोड
e-लाइब्रेरी
e-लाइब्रेरी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों द्वारा उर्दू भाषा में उपलब्ध ज्ञान को साझा करता है। यह उर्दू की पुस्तकों एवं पत्रिकाओं को Unicode/e-Pub में बदल देता है जो कि ऑनलाइन उपलब्ध है। इस प्लेटफ़ार्म की सहायता से एनसीपीयूएल द्वारा प्रकाशित विभिन्न श्रेणी को पुस्तकों, काव्य, फ़िक्शन, नॉनफ़िक्शन, बच्चों का साहित्य एवं विभिन्न विषयों की पुस्तकों तक पहुंचना बहुत सुगम है। एक लगातार बढ़ते रहने वाला प्लेटफार्म होने के कारण इसकी सहायता से उर्दू वाले पाठों को पढ़ा जाता है, सुरक्षित किया जाता है एवं संकलन फलता फूलता है।