एनसीपीयूएल प्रकाशन योजना का उद्देश्य उर्दू के पाठकों एवं शोधकर्ताओं को उर्दू में उत्तम गुणवत्ता वाली ज्ञानवर्धक पुस्तकें मुहैया कराना है।
इस प्रकार की योजनाओं का मुख्य उद्देश उर्दू भाषा एवं साहित्य की उन्नति एवं प्रचार के साथ साथ उर्दू शब्दकोशों (द्वि-भाषाई एवं तृभाषाई) शब्दावली, इनसाइक्लोपीडिया, उर्दू भाषा की इतिहास की पुस्तकों, साहित्य, भाषा विज्ञान, का अनुवाद एवं तैयारी आद तथा मौलिक लेखन का प्रकाशन, महत्वपूर्ण पुस्तकों, दुर्लभ एवं क्लासिक पुस्तकों का प्रकाशन तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं साधारण जन के वास्ते पुस्तकें तैयार करना है।
उपरोक्त उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु निम्नलिखित पैनल तैयार किए गए हैं-
- यूनानी चिकित्सा पैनल
- सामाजिक विज्ञान पैनल
- प्रकृति विज्ञान पैनल
- भाषा विज्ञान पैनल
- साहित्य पैनल
- धर्म एवं संस्कृति पैनल
- रचना लेखन पैनल
- अरबिक पैनल
- उर्दू साहित्य के इतिहास का पैनल
- फ़ारसी पैनल
- क़ानूनी शिक्षा पैनल
- पुनः प्रकाशन का पैनल