फ़ारसी भाषा में सर्टिफिकट कोर्स

परिषद् ने उर्दू एवं अंग्रेज़ी माध्यम द्वारा ‘फ़ारसी भाषा में एक वर्षीय सर्टिफ़िकेट कोर्स आरम्भ किया है, यह कोर्स उन व्यक्तियों हेतु है जिन्हें फ़ारसी नहीं आती है परन्तु वह इस को सीखने के इच्छुक हैं। इस समय 19 राज्यों के 23 ज़िलों में फ़ारसी अध्ययन केन्द्र चल रहे हैं। जिन में 1143 विद्यार्थियों ने जिनमें 405 लड़कियां हैं, स्वयं को रजिस्टर्ड करा रखा है।

फ़ारसी भाषा के अध्य्यन केन्द्र की मान्यता हेतु योग्यताः

प्रार्थी को संस्था से फ़ारसी भाषा के अध्ययन केन्द्र की मान्यता हेतु निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी चाहियेः

  1. संस्था को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिये एवं उसे गत तीन वर्षों से सक्रिय होना चाहिये।
  2. संस्था को सरकार के एनजीओ पोर्टल www.ngodarpan.gov.in/ पर रजिस्टर्ड होना चाहिये।
  3. संस्था को शैक्षिक सक्रियताओं से संलग्न होना चाहिये।
  4. एक केंद्र में न्युनतम 25 विद्यार्थीं रजिस्टर्ड होने चाहिये।

कोर्स की संरचना

  1. कोर्स प्रति वर्ष पहली अप्रैल से आरम्भ होगा। कोर्स की अवधि एक वर्ष होगी। कोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
  2. कोर्स का ध्येय आधुनिक मुहावरों युक्त भाषा में फ़ारसी पढ़ने एवं लिखने की योग्यता को उन्नति देना है।
  3. कोर्स को चार इकाइयों में विभाजित किया गया है।
  4. पाठयक्रम की पुस्तक के साथ चार इकाईयां (Assignments), जो दो भागों में विभाजित की गयी हैं, अध्ययन केन्द्र को भेजी जायेंगी।
  5. चारों इकाइयां क्रमशः एक दूसरे से जुड़ी हैं।
  6. प्रत्येक तीन महीने पर एक इकाई के विस्तृत अध्ययन के आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा।
  7. सत्र के अंत में एक फ़ाइनल लिखित परीक्षा ली जायेगी।
  8. सर्टिफ़िकेट केवल उन्हीं विद्यार्थियों को आवंटित किया जायेगा जिन्होंने चारों इकाईयां सफलतापूर्वक पूरी की हों एवं वार्षिक लिखित परीक्षा पास की हो।

फ़ीस की संरचना

केंद्र को प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 200 रुपये देने होंगे।

प्रवेश हेतु योग्यता

  1. वे विद्यार्थी जो उर्दू एवं अंग्रेज़ी लिख और पढ़ सकते हैं, इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
  2. इस कोर्स में प्रवेश/रजिस्ट्रेशन हेतु आयु की कोई सीमा नहीं है।
  3. विद्यार्थी की शैक्षिक योग्यता दसवीं पास या उसके समकक्ष होनी चाहिये।
फारसी भाषा अध्ययन केंद्र की स्थापना