संपादकीय अनुभाग

परिषद् से प्रकाशित होने वाली चार गौरवशाली पत्रिकाओं यानी मासिक उर्दू दुनिया, बच्चों की दुनिया, ख़्वातीन दुनिया एवं त्रैमासिक फ़िक्र-व-तहक़ीक़ से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियां संपादकीय विभाग के पास होती है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय उर्दू परिषद् द्वारा विभिन्न समयों पर आयोजित किए जाने वाले अनेक प्रोग्रामों की कवरेज हेतु मीडिया कर्मचारियों से संपर्क का कार्य एवं प्रेस रिलीज़, वीडियो एवं फोटोग्राफी आदि के कार्य भी संपादकीय विभाग द्वारा की किये जाते हैं।

उर्दू दुनिया

मासिक पत्रिका ‘‘उर्दू दुनिया‘‘ की गिनती उर्दू से संबंधित समाचारों एवं दृष्टिकोणों का चित्रण करने वाले अग्रणी मासिक के तौर पर होती है। बड़े पैमाने पर सरकुलेशन के कारण उर्दू के प्रकाशन क्षेत्र में यह मासिक एक ट्रेंड सेटर का दर्जा प्राप्त कर चुका है। उर्दू दुनिया में सम्मिलित सभी विषय ज्ञानवर्धक एवं विचारणीय होते हैं जो पाठकों को स्वदेसी एवं वैश्विक स्तर पर उर्दू दुनिया से संबंधित वर्तमान प्रचलनों एवं झुकावों से अवगत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मूल्य प्रति कॉपी 15 रूपये एवं वार्षिक ख़रीदारी 150 रुपये ।

फ़िक्र-व-तहक़ीक़

मासिक उर्दू पत्रिका ‘‘फ़िक्र-व-तहक़ीक़‘‘ एक महत्वपूर्ण पत्रिका है, जिसमें साहित्यिक आलोचना एवं शोध, साहित्य क्षेत्र के नवीन प्रचलनों एवं झुकावों पर समाहित लेख शामिल होते हैं जो मुख्यतः उर्दू के विद्यार्थियों और आमतौर पर उर्दू साहित्य के अन्य पाठकों तक सूचनात्मक मैटर पहुंचाने का महत्वपूर्ण स्रोत है। मूल्य प्रति कॉपी 25 रूपये, वार्षिक खरीदारी 100 रूपये ।

बच्चों की दुनिया

बच्चों का मासिक ‘‘बच्चों की दुनिया‘‘ सबसे अधिक प्रकाशित होने वाली पत्रिका है, जो 2013 में अपने प्रकाशन के प्रारंभ से ही अत्यंत लोकप्रिय रही है। 64 रंगीन पन्नों से तैयार इस मासिक में हर आयु के बच्चों के आकर्षण हेतु कहानियां एवं लेख होते हैं। साथ-साथ लेखों को ध्यान में रखते हुए चित्र एवं ग्राफिक्स भी होते हैं। ‘‘बच्चों की दुनिया‘‘ में भी विज्ञान संबंधित, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं विनोदपूर्ण लेख सम्मिलित होते हैं, जो बच्चों में विवेकपूर्ण एवं तर्कसंगत सोच को बढ़ावा देने एवं वैज्ञानिक विचारों को आत्मसात करने की भावना जगाते हैं। मूल्य प्रति काफी 10 रूपये, वार्षिक ख़रीदारी 100 रूपये।

माहनामा ख़्वातीन दुनिया

राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद् ने मुख्यतः उर्दू जानने वाली महिलाओं हेतु ‘‘माहनामा ख़्वातीन दुनिया‘‘ अभी जल्दी ही निकालना आरंभ किया है। पूर्ण रूप से रंगीन 64 पन्नों पर आधारित यह पत्रिका उर्दू संसार की महिलाओं को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रही है। इस पत्रिका में कहानियां, कवितायें, लेख, फैशन, स्वास्थ्य एवं महिलाओं से संबंधित अन्य समस्याओं पर लेख प्रकाशित होते हैं। इस पत्रिका का उद्घाटन मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर के हाथों 19 मार्च 2017 को चैथी विश्व उर्दू कांफ्रेंस के दौरान स्कोप काम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। मूल्य प्रति कॉपी 10 रूपये, वार्षिक ख़रीदारी 100 रूपये।

बच्चों की दुनिया

Bachon Ki Duniya

फ़िक्र-व-तहक़ीक़

उर्दू दुनिया

Urdu Duniya

माहनामा ख़्वातीन दुनिया

माहनामा ख़्वातीन दुनिया